अमेठी-संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत
गौरीगंज में 32 वर्षीय बद्री प्रसाद लोध की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया है। शव पर खरोंच के निशान मिले हैं...
गौरीगंज। रविवार की भोर संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक की मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे शीतलन मजरे गुवावां निवासी 32 वर्षीय बद्री प्रसाद लोध बीते शनिवार की रात भोजन करने के बाद खेतों की तरफ बने दूसरे मकान पर चले गए। वहां से वह रात लगभग दो बजे घर लौटे तो उनके गले में अचानक दर्द शुरू हो गया। जिसकी जानकारी उन्होंने पत्नी रजनिशा को दी। जिस पर पत्नी ने गांव की ही एक दुकान से दवा मंगवाकर उसे खिलाया। रात करीब तीन बजे बद्री प्रसाद की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के हाथ और गले पर खरोंच के निशान हैं। मृतक की मां धनाऊ ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पत्नी की सूचना पर शव का पोटमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।