छात्रों ने उतारी मां की आरती, किया मातृपूजन
Gauriganj News - अमेठी। संवाददाता रविवार को होने वाले मदर्स डे को लेकर केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल

अमेठी। संवाददाता रविवार को होने वाले मदर्स डे को लेकर केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मां की आरती उतारकर विधि विधान से मां का पूजन किया। वहीं माताओं द्वारा संकल्प लिया गया कि वह अपने बेटों व बेटियों को देश हित में कार्य करने के लिए सदा प्रेरित करेंगे। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मां को रोली चंदन का टीका लगाकर आरती उतारी। साष्टांग प्रणाम कर मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी माताओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देकर कहा कि पढ़ लिखकर वह देश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।
विद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, कोऑर्डिनेटर रमेश बहादुर सिंह, पूनम त्रिपाठी, शिवानी मिश्रा, सुचिता पांडे, सोनू मिश्रा, अर्चना शर्मा, काजल सरोज, इंद्रावती यादव, वैदेही तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।