जगह-जगह उखड़ गया मुसाफिरखाना-इसौली मार्ग
मुसाफिरखाना-इसौली मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। मरम्मत के अभाव में सड़कें जर्जर हो गई हैं, जिससे राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और बिगड़ गई है। स्थानीय...
जगह-जगह उखड़ गया मुसाफिरखाना-इसौली मार्ग लालगंज चौराहे से दादरा जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता
मरम्मत के अभाव में सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
मुसाफिरखाना। संवाददाता
क्षेत्र की तमाम सड़कें और सम्पर्क मार्ग मरम्मत की राह देख रहे हैं। मरम्मत के अभाव में इन सड़कों पर चलना मुश्किल भरा सफर होता है। जर्जर सड़कों में सम्पर्क मार्गों की संख्या अधिक है।
लंबे समय तक जर्जर अवस्था मे पड़े रहने का दंश झेलने वाले मुसाफिरखाना-इसौली मार्ग की कुछ वर्ष पूर्व ही मरम्मत हुई थी। बावजूद इसके कुछ जगहों पर यह सड़क उधड़ने लगी है। लालगंज चौराहा और निज़ामुद्दीनपुर चौराहे के पास इस सड़क पर बने गड्ढों में बारिश में जलभराव होते ही आवागमन में मुश्किलों का सामना राहगीरों को करना पड़ता है। लालगंज चौराहे से दादरा जाने वाले सम्पर्क मार्ग की भी हालत खराब है। सड़क पर बने गड्ढे और उसमें जमा बरसाती पानी और कीचड़ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता है। यही हालत निजामुद्दीनपुर गांव के पास बाबू का पुरवा जाने वाले सम्पर्क मार्ग की भी है। कस्बा बाजार से गल्लामंडी होते हुए धरौली को जाने वाली सड़क के नहर के पहले का इंटरलॉकिंग से बना हिस्सा भी लंबे समय से जर्जर हाल में पड़ा हुआ है। इसके मरम्मत की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। खराब सड़क का दंश झेलने को मुसाफिर मजबूर हैं।
क्या कहते हैं लोग-
1. मुसाफिरखाना-इसौली मार्ग पर कुछ जगहों पर सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़ और हिचकोले का सामना करना पड़ता है। मरम्मत न कराई गई तो यह समस्या आने वाले दिनों में बड़ी हो सकती है।
अर्जुन यादव
2. मुख्य सड़कों के साथ-साथ सम्पर्क मार्गों के भी नियमित मरम्मत की आवश्यकता है। एक बार सड़क उधड़ने लगती है तो वह उखड़ती ही चली जाती है। गड्ढों में पानी भरने से सड़कों की हालत और बिगड़ जाती है। सड़कों की मरम्मत कराई जाय।
उमद्दीन
3. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। मुख्य सड़कों की मरम्मत तो होती रहती है लेकिन ग्रामीण अंचलों की सड़कों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में जनहित में सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत कराई जानी चाहिए।
हर्ष यादव
4. सड़क के गड्ढों के साथ-साथ कहीं-कहीं सड़क के किनारे की पटरी भी गड्ढा युक्त है। इसौली मार्ग पर गोमती पुल के नजदीक जाते वक्त पटरी पर भी बड़े-बड़े सुरंग जैसे गड्ढे हो गए है। वाहनों के इन गड्ढों में फंसने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
सुरेश यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।