Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsMassive Fire in Rani Ka Purwa Village Destroys Four Houses Due to Short Circuit

अमेठी-शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार घर जलकर खाक

Gauriganj News - जामो के रानी का पुरवा गांव में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग ने बाबूलाल पासी के घर से शुरू होकर चार घरों को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 25 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार घर जलकर खाक

जामो। क्षेत्र के रानी का पुरवा गांव में गुरुवार दोपहर लगी आग से चार घर जलकर खाक हो गए। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने कुछ ही पलों में बाबूलाल पासी के घर से उठते धुएं के साथ विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे बाबूलाल पासी के घर से अचानक धुंआ उठता देखा गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटें घरों के ऊपर उठने लगीं। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाबूलाल, सीताराम सुत रामकुमार, बिहारी सुत रामकुमार और ललई सुत सिधारे की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिवाकर आरक्षण, संतोष यादव, ग्राम प्रधान अतरौली उग्रसेन सिंह, लेखपाल राजकुमार और ग्राम विकास अधिकारी आशीष रंजन मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें