Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsMass Tree Plantation Drive Preparation by Forest Department in Sangrampur

तैयार हो रही पौधों की नर्सरी

Gauriganj News - संग्रामपुर में वन विभाग आगामी वर्षाकाल में होने वाले वृहद पौधरोपण अभियान के लिए तैयारी कर रहा है। भौसिंहपुर पौधशाला में अब तक 20 हजार थैलों का भरान पूरा किया जा चुका है। इसमें आम, अमरूद, यूकेलिप्टस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 21 Dec 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

संग्रामपुर। संवाददाता अगले वर्ष वर्षाकाल में होने वाले वृहद पौधरोपण अभियान को लेकर वन विभाग तेजी से तैयारियों में जुटा है। वन विभाग की भौसिंहपुर पौधशाला में अब तक 20 हजार थैलों का भरान पूरा कर लिया गया है।

विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र की पौधशाला भौसिंहपुर में आगामी वृहद पौधरोपण अभियान को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसमें दर्जनों दिहाड़ी मजदूर द्वारा लगातार पौधों के बीज थैली में भरे जा रहे हैं। इस थैली में मिट्टी के साथ कई प्रकार के मिश्रण तैयार कर भरा जा रहा है। जिससे पौधे जल्द अंकुरित होकर मजबूती से तैयार हो सकें। पौधशाला में तैनात वनरक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मजदूरों को लगाकर पौधों की नर्सरी तैयार कराई जा रही है। इस पर पौधशाला को चार लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 20 हजार थैलों में बीज का भरान कर लिया गया है। निर्धारित अवधि में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम, अमरूद, यूकेलिप्टस, शीशम, सहजन, नीम, जामुन, पीपल, बरगद, सागौन, जंगल जलेबी आदि के पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें