Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजLaunch of Sanskrit Scholarship Scheme in Amethi with 1200 Grant for Students

संस्कृत विद्यालय के छात्रों को दिया गया छात्रवृत्ति का चेक

संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का हुआ शुभारंभ, मिलेगी 1200 रुपए की छात्रवृत्ति अमेठी। संवाददाता प्रदेश सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 27 Oct 2024 10:55 PM
share Share

संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का हुआ शुभारंभ, मिलेगी 1200 रुपए की छात्रवृत्ति अमेठी। संवाददाता

प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके क्रम में अमेठी जिले के 10 छात्रों को 1200 रुपए छात्रवृत्ति का प्रतीकात्मक चेक देकर योजना शुरू की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ करने का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी व छात्र मौजूद रहे। विधायक राकेश सिंह ने जिले के संस्कृत विद्यालयों के 10 छात्रों सौभाग्य मिश्रा, आदित्य मिश्रा, आदर्श द्विवेदी, आकाश मिश्रा, रितेश पांडे, राज, चंद्र प्रकाश, अहम गुप्ता, अभय राज पाठक व कृष्ण कुमार को छात्रवृत्ति के रूप में 1200 रुपए का प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया।

विधायक ने भारतीय संस्कृति की विशेषता एवं महत्व को बताते हुए संस्कृत विद्यालयों में छात्रावास संबंधी सहयोग प्रदान करने तथा उसके विकास हेतु सहयोग देने की बात कही। उन्होंने विदेश में भी संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ अपनी भारतीय सभ्यता को महत्व देने पर जोर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कुल 11 संस्कृत विद्यालय संचालित हैं। जिनमें करीब 1195 छात्र पंजीकृत हैं। जिसमें से 775 छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें