Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजLack of Direct Bus Service Creates Troubles for Bhader Block Residents to Reach Gauriganj District Headquarters

अमेठी: रामगंज से जिला मुख्यालय तक नहीं है रोडवेज की सुविधा

भादर। संवाददाता जिले का गठन हुए 14 साल बीत जाने के बाद भी

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 2 Sep 2024 11:52 AM
share Share

भादर। संवाददाता जिले का गठन हुए 14 साल बीत जाने के बाद भी जिला मुख्यालय गौरीगंज तक पहुंचना भादर विकास खंड के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जिला बनने के बाद से कई सरकारें बदली लेकिन किसी सरकार ने मुख्यालय तक के लिए रोडवेज बस की सेवा शुरू नहीं कराई। जिससे क्षेत्र के लोगों की जिला मुख्यालय की यात्रा तय करने की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग डग्गामार वाहनों से चार स्थानों पर वाहन बदलने के बाद ही मुख्यालय पहुंच पाते हैं। जिससे उन्हें समय के साथ ही अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ रहे हैं।

अमेठी जिले के पूर्वी छोर पर स्थित ब्लाक भादर की सीमा प्रतापगढ़ और सुलतानपुर जिले से जुड़ी होने के साथ ही ब्लाक के लोगों का जिला मुख्यालय गौरीगंज आवागमन लगातार बना रहता है। ब्लाक के रामगंज कस्बे से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 52 किलोमीटर है। भादर में विकासखंड कार्यालय के साथ ही दो थाना पीपरपुर और रामगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय स्थापित है। प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामगंज कस्बा, दुर्गापुर, ढ़ेमा, भादर, टीकरमाफी बाजार से प्रतिदिन जिला मुख्यालय के लिए बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। ग्रामीणों के साथ ही मुख्यालय पर नौकरी करने वाले लोग भी आते जाते हैं। लेकिन रामगंज व दुर्गापुर से जिला मुख्यालय तक सीधी बस सेवा संचालित नहीं होने से जिला मुख्यालय जाने वाले यात्रियों को बड़ी कठिनाई उठानी पड़ती है। इस मार्ग पर यात्री डग्गामार वाहनों से दुर्गापुर पहुंचते हैं। जहां से भादर, टीकरमाफी, अमेठी में वाहन बदल कर जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंच पाते हैं। दुर्गापुर से गौरीगंज पंहुचने के लिए यात्रियों को सौ रुपये किराया खर्च करना पड़ रहा है। साथ ही समय भी अधिक लग रहा है। कभी कभार प्राइवेट वाहनों के नियमित न मिलने से आफिस में काम से गये लोग आफिस बंद होने के बाद गौरीगंज पंहुचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख