Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsJais to Get Its Own Bus Station Land Allocated by Revenue Department

अमेठी--बहादुरपुर गांव में बनाया जाएगा जायस का बस अड्डा

Gauriganj News - जायस को जल्द ही अपना खुद का बस अड्डा मिलेगा। परिवहन विभाग की मांग पर, राजस्व विभाग ने बहादुरपुर ग्राम पंचायत में बस स्टेशन के लिए 0.446 हेक्टेयर जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई है। इसके अलावा, बाजारशुकुल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 25 Oct 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी, संवाददाता। जल्द ही जायस का अपना खुद का बस अड्डा होगा। परिवहन विभाग की मांग पर राजस्व विभाग ने बहादुरपुर ग्राम पंचायत में बस स्टेशन की स्थापना के लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध करा दी है। इस जमीन पर बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। जायस नगर पालिका जिले के सबसे प्राचीन कस्बो में से एक है। आजादी के पहले यह तहसील हुआ करता था। बावजूद इसके यहां पर अब तक रोडवेज बस अड्डे का निर्माण नहीं हो सका था। सुल्तानपुर से लेकर जिला मुख्यालय गौरीगंज और आस पड़ोस के कई हिस्सों के लोग रायबरेली व लखनऊ जाने के लिए जायस से होकर जाने वाले मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं। रायबरेली और सुलतानपुर से चलने के बाद रोडवेज बसों के लिए कोई स्टॉपेज नहीं मिलता है। अस्थाई तौर पर ही गौरीगंज और जायस में बसें खड़ी होती हैं। इसको देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से डीएम को पत्र लिखकर बस स्टेशन के लिए जमीन की मांग की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने तिलोई एसडीएम को जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के लिए कहा था। जिसके क्रम में जायस नगर पालिका के बहादुरपुर गांव में अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि गाटा संख्या 341 में से 0.446 हेक्टेयर भूमि बस स्टेशन के लिए चिह्नित की गई थी। डीएम ने भूमि को नगर पालिका से पुन: अपने अधिकार में लेते हुए बस स्टेशन के नाम निशुल्क उपलब्ध करा दी है।

बाजारशुकुल में भी चिन्हित की गई है भूमि

बाजारशुकुल विकास क्षेत्र में भी बस अड्डे के निर्माण के लिए परिवहन विभाग ने भूमि उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा था। जिसके क्रम में डीएम के आदेश पर एसडीएम ने धनेशा राजपूत गांव में 0.1260 हेक्टेयर भूमि बस अड्डे के लिए चिन्हित कर ली है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद यह जमीन भी मिल जाने की संभावना बताई जा रही है।

कोट-

जायस में बस स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है। निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। बाजार शुकुल में भी बस अड्डे के लिए अगले माह तक जमीन मिल जाने की संभावना है।

काशी प्रसाद

एआरएम रोडवेज अमेठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें