Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsIsmailpur Team Triumphs in Kho-Kho at Panchayat Level Sports Competition

खो-खो में इस्माइलपुर की टीम ने मारी बाजी

Gauriganj News - इस्माइलपुर की टीम ने न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में जीत हासिल की। प्रतियोगिता नगरडीह खेल मैदान पर आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न दौड़ और खेलों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 17 Nov 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

खो-खो में इस्माइलपुर की टीम ने मारी बाजी परिषदीय स्कूलों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

भादर। संवाददाता

परिषदीय विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खो-खो में इस्माइलपुर के बच्चों ने जीत दर्ज किया। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवम्बर को नगरडीह खेल मैदान पर किया जायेगा।

इस्माइलपुर न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार की देर शाम नगरडीह खेल मैदान पर सम्पन्न हुई। जिसमें 100 मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय नेवढ़िया के अनमोल प्रथम व प्राथमिक स्कूल भोजपुर के कार्तिक द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में खुशी इस्माइलपुर प्रथम व शिवानी नेवढ़िया द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ में अनमोल नेवढिया प्रथम तथा अरुण गुप्ता इस्माइलपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुषमा नगरडीह प्रथम व संजनी नगरडीह द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में विवेक इस्माइलपुर प्रथम और कार्तिक भोजपुर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में खुशी इस्माइलपुर प्रथम व पायल नेवढिया द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में नेवढ़िया के शिवम प्रथम व साहिल द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में प्राथमिक व जूनियर स्तर दोनों में इस्माइलपुर की टीम ने जीत हासिल की। कबड्डी बालक वर्ग में नेवढ़िया प्रथम स्थान पर व बालिका वर्ग में इस्माइलपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। गोला फेंक में शिवम व अमित प्रथम स्थान पर तथा बालिका वर्ग में नेहा व समा प्रथम रही। डिस्कस थ्रो में सचिन व शिवम प्रथम स्थान पर रहे। वहीं नेहा व प्रिया बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रहीं।

अमित तथा पूजा सबसे तेज दौड़ी

संग्रामपुर संवाद के अनुसार न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गूजीपुर विद्यालय में किया गया। जिसमें न्याय पंचायत सहजीपुर के 22 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग दौड़ 100 मीटर में मानसी पाल गूजीपुर ने प्रथम व रिया यूपीएस कनू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में हिमांशी पाल यूपीएस गूजीपुर प्रथम व रेनू उप विजेता रही। वहीं 400 मीटर दौड़ अमित पाल यूपीएस तिहैतनपुर ने जीत हासिल किया। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पूजा पाल यूपीएस गूजीपुर प्रथम स्थान पर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें