अमेठी-चोरी के 29 मोबाइल व लैपटाप के साथ एक गिरफ्तार
Gauriganj News - अमेठी में 14 फरवरी को मोबाइल की दुकान से हुई चोरी का खुलासा हुआ है। एसओजी और सर्विलांस टीम ने शातिर चोर मोनू पाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 29 मोबाइल और एक लैपटाप बरामद हुआ। आरोपी पर कई आपराधिक...

अमेठी। बीते 14 फरवरी की रात जामो कस्बे में स्थित मोबाइल की दुकान से हुई चोरी का खुलासा करते हुए जिले की एसओजी व सर्विलांस टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 29 मोबाइल व एक लैपटाप बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर फतेहपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट व झांसी जनपदों में 11 अपराधिक मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। जामो कोतवाली क्षेत्र के पूरे विश्राम का पुरवा मजरे उमराडीह निवासी शशिधर मिश्र की जामो कस्बे में मोबाइल की दुकान है। बीते 14 फरवरी की रात दुकान की दीवाल काटकर चोर ने 35 मोबाइल, एक डमी मोबाइल, एक लैपटाप व 14600 रुपए चोरी कर लिया था। मामले में केस दर्जकर जामो पुलिस जांच कर रही थी। वहीं एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने एसओजी व सर्विलांस टीम को खुलासे के लिए लगाया था। मंगलवार की भोर लगभग पौने पांच बजे मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी प्रभारी अनूप सिंह ने जामो थाने के एसआई संजीव कुमार के साथ भोएं बाजार के पास मौजूद चोरी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त मोनू पाल निवासी मोदीपुर मजरे उरहा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास मौजूद बैग से पुलिस ने 29 मोबाइल, एक डमी मोबाइल व एक लैपटाप बरामद कर लिया।
इस तरह किया था चोरी
एसएचओ जामो विनोद सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि 14 फरवरी को उसकी पेशी कौशाम्बी कोर्ट में थी। पेशी के बाद वह रायबरेली से फैजाबाद होते हुये गौरीगंज आ गया। गूगल के माध्यम से मोबाइल फोन की दुकान को सर्च किया। लेकिन गौरीगंज में भीडभाड़ होने के कारण चोरी नहीं कर पाया। इसके बाद वह जामो में मिश्रा मोबाइल शॉप पर आ गया और दिन में दुकान व आसपास रैकी किया। रात में स्कूल की दीवाल के ऊपर चढ़कर छत से दुकान की दीवाल को छेनी व सब्बल से काटकर अन्दर चला गया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।