बिना परमिट वृक्षों की कटान पर दर्ज कराया केस
जगदीशपुर के पूरे पृथ्वी सिंह गांव में बिना परमिट के शीशम और नीम के पेड़ों की कटाई की गई। वनरक्षक ने जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सात शीशम और दो नीम के पेड़ काटे गए थे। पुलिस ने...
मुसाफिरखाना। संवाददाता जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे पृथ्वी सिंह गांव में बिना परमिट शीशम व नीम के पेड़ों की कटान पाए जाने पर वनरक्षक ने थाने में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रविवार को वनरक्षक बीट प्रभारी जगदीशपुर रामेश्वर प्रसाद यादव को पूरे पृथ्वी सिंह गांव में हरे पेड़ों के कटान की सूचना मिली थी।
सूचना मिलने पर वनरक्षक ने वन दरोगा नागेश मौर्या के साथ मौके पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल की तो सात पेड़ शीशम के और दो पेड़ नीम के काटे जाने की पुष्टि हुई। जिसमें शीशम की सारी लकड़ी उठाई जा चुकी थी। जबकि नीम की लकड़ी मौके पर पड़ी हुई मिली। कटे वृक्षों और मौके पर मिली लकड़ी की बूट माप कराते हुए बरामद लकड़ी को स्थानीय व्यक्ति के हवाले कर दिया।
जांच में पता चला कि वृक्ष स्वामी इलियास अहमद से उक्त पेड़ खरीदकर कोइलारा निवासी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बिना परमिट कटान व दुलान कराई थी। वन रक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव ने जगदीशपुर थाने में वृक्ष स्वामी इलियास व कटान कराने वाले ज्ञानेश्वर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जगदीशपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।