भूमि पर किया जा रहा अवैध निर्माण
Gauriganj News - गौरीगंज के ग्राम सभा कौहार में लेखपाल ने अवैध निर्माण के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। आरोपियों ने ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण किया, जो कि सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण...
गौरीगंज। संवाददाता ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने के मामले में लेखपाल ने दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्जकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
तहसील क्षेत्र गौरीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा कौहार के लेखपाल मनीष कुमार सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कौहार में अवैध निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच किया तो एक व्यक्ति निर्माण करता मिला। पूछने पर उसके द्वारा अपने भाई के नाम आवास आवंटन की नकल दिखाई गई। जिस पर 0.015 हेक्टेयर रकबा अंकित था। जिस पर लेखपाल ने पट्टे के रकबे का सीमांकन करते हुए उसी पर निर्माण करने के लिए कहा गया। लेकिन बाद में आरोपी द्वारा पुन: पट्टे से अधिक भूमि 0.030 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण किया जाने लगा। पट्टे से अधिक निर्माण कार्य ग्राम समाज के बंजर खाते की भूमि पर किया जा रहा था। लेखपाल ने अवैध निर्माण कर रहे पट्टेदार के पुत्र व भाई पर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर कौहार निवासी कुलदीप यादव व रामप्रताप यादव के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।