अमेठी: पति ने वाट्सएप पर वाइस रिकार्डिंग कर भेजा तीन तलाक
जामो। संवाददाता दहेज की मांग पूरी न होने पर गुजरात में रह रहे
जामो। संवाददाता दहेज की मांग पूरी न होने पर गुजरात में रह रहे पति ने वाट्सएप पर वाइस रिकार्डिंग भेजकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। परेशान पत्नी ने पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज के लिए पिटाई करने व पति द्वारा तीन तलाक देने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने पति सहित चार के विरुद्ध तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र के खनई का पुरवा मजरे हरकरनपुर निवासी तबस्सुम बानो पत्नी शफीक अहमद ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह वर्ष 2015 में हुआ था। शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर रईश अहमद, सास आसमा बानो व देवर केश अहमद शादी में दहेज कम मिलने की बात कहते हुए उसके साथ मारपीट करते चले आ रहे हैं। परेशान होकर वह छह माह पूर्व अपने मायके पूरे गाजी दखिनवारा चली गई थी। बीते 10 नवम्बर को वह पुन: ससुराल गई तो अगले ही दिन 11 नवम्बर को सास, ससुर व देवर ने मिलकर उसे मारा पीटा और घर से भगा दिया। वह अपने सात साल के बेटे के साथ मायके चली आई तो रात नौ बजे गुजरात में रह रहे उसके पति ने तबस्सुम के भाई के मोबाइल पर वाट्सएप पर वाइस रिकार्डिंग कर उसे तीन तलाक का मैसेज भज दिया। इस संबंध में एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक का मुकदमा दर्जकर पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।