Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजHeavy Rain Disrupts Life in Amethi Schools Closed and Markets Empty

लगातार बरसात के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

अमेठी में मंगलवार की शाम से शुरू हुई भारी बारिश बुधवार की सुबह तक जारी रही। बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, ग्रामीण रास्ते जलमग्न हो गए। जिला प्रशासन ने बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 28 Aug 2024 11:49 AM
share Share

अमेठी। संवाददाता मंगलवार की शाम से शुरू हुआ बरसात का क्रम बुधवार की सुबह तक जारी रहा। तेज बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर औसत बरसात 26.57 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। जिला प्रशासन ने बरसात से जनहानि और घर गिरने की घटनाओं की रिपोर्ट सभी तहसीलों से तलब की है। वहीं तेज बारिश से गांवों के रास्तों व सरकारी कार्यालयों के परिसर में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भादों का महीना किसानों के लिए राहत का पैगाम लेकर आया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते गांव और शहर में जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है। मंगलवार की शाम को तेज बरसात शुरू हुई जो रात भर रुक-रुक कर चलती रही। अमेठी तहसील में सर्वाधिक 44 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है। तिलोई तहसील में 35 मिलीमीटर, जबकि गौरीगंज तहसील में 22 मिमी बरसात हुई है। मुसाफिरखाना तहसील में सबसे कम 5.3 मिमी बरसात हुई है। बरसात के चलते ग्रामीण सड़कें जलमग्न हो गई। लोगों को फिसलते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र में बरसात के चलते हुए नुकसान का ब्यौरा मांगते हुए जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।

डीएम ने घोषित किया अवकाश

परिषदीय स्कूलों में बुधवार को ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का तहसील स्तर पर आयोजन होना था। तेज बरसात को देखते हुए डीएम निशा अनन्त के निर्देश पर बीएसए संजय तिवारी ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया।

बाजारों में नहीं रही भीड़

बरसात के चलते बाजारों में भीड़ नहीं नजर आई। जिला मुख्यालय सहित अन्य बाजारों में भी दुकानदारी काफी प्रभावित हुई है। पूरे दिन रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें बरसती रही। थोड़ी देर के लिए धूप भी जरूर हुई लेकिन वह निष्प्रभावी रही।

ग्रामीण क्षेत्रों की हालत हुई बदहाल

जगदीशपुर संवाद के अनुसार तेज बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर होना पड़ा। गांव व कस्बे की नालियां चोक होने से जल निकासी नहीं हो रही। कस्बे के शांति मार्केट, कोतवाली के निकट, निहालगढ़ रेलवे स्टेशन रोड के निकट सड़क पर बने गड्ढों में जल भराव होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह से मजदूरों को भीगते हुए काम पर जाते देखा गया। दोपहर तक बाजारों में सन्नाटा फैला फैला रहा। बरसात बन्द होने पर रौनक देखी गई। संग्रामपुर संवाद के अनुसार लगातार बरसात होने से संग्रामपुर खंड कार्यालय की हालत खराब हो गई है। कार्यालय में पानी टपक रहा है। जिससे कर्मचारी बरसात में भीगने के डर से सुरक्षित जगह ढूंढते रहे। बीडीओ शिव पूजन भारतीय ने बताया कि जर्जर भवन की सूचना जिले पर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख