मरीज को मृत घोषित करते ही स्वास्थ्य कर्मी पर बोला हमला
Gauriganj News - अमेठी के जिला अस्पताल में एक मरीज को मृत घोषित करने के बाद उसके साथ आए युवक ने स्वास्थ्य कर्मी पर हमला कर दिया। युवक ने पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है और आरोपी की...
मरीज को मृत घोषित करते ही स्वास्थ्य कर्मी पर बोला हमला अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी से भी की मारपीट
डाक्टर की तहरीर पर एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अमेठी। संवाददाता
रविवार की देर रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाए गए मरीज को मृत घोषित करते ही मरीज के साथ गए युवक ने स्वास्थ्य कर्मी पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। जिसे बचाने आगे आए पुलिस कर्मियों के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। युवक की दबंगई की पूरी घटना जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इमरजेंसी में तैनात डाक्टर की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बीते रविवार की रात लगभग सवा 12 बजे एक 60 वर्षीय व्यक्ति को मरणासन्न हालत में लेकर उसके परिजन जिला अस्पताल आए थे। इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने सीपीआर देकर व्यक्ति को बचाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन प्रयास सफल न होने पर स्वास्थ्य कर्मी ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य कर्मी के मृत घोषित करते ही मरीज के साथ आए एक युवक ने आपा खोते हुए उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। जिसे देख अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी बीच बचाव में आया तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी युवक के साथ आए लोग उसे किसी तरह पकड़कर बाहर ले गए। साथ ही मृतक का शव भी जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए। युवक की दबंगई से अस्पताल के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों में अफरातफरी मच गई। युवक द्वारा की गई मारपीट की पूरी घटना इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को देते हुए डा. विवेक चौधरी ने तहरीर दी। इस संबंध में एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अज्ञात युवक के विरुद्ध अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस के साथ मारपीट तथा अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।