कुपोषित बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
कुपोषित बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण अमेठी। शनिवार को सभी सीएचसी व
कुपोषित बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण अमेठी।
शनिवार को सभी सीएचसी व पीएचसी पर कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल-52 कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों का का वजन व लंबाई की माप केन्द्र अधीक्षकों व बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा कराया गया। चिकित्सको ने बच्चों के परिजनों को आवश्यक परामर्श भी दिया। सीडीओ सूरज पटेल ने बताया कि जनपद के सभी कुपोषित बच्चों को प्रत्येक शनिवार सीएचसी व पीएचसी पर बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वयं अपने समक्ष स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनके पोषण स्तर से अवगत कराएंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।