अमेठी फाइल दो
Gauriganj News - अमेठी जिले में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम हुए, जिसमें विधायक राकेश सिंह समेत हजारों भक्तों ने भाग...
जिले भर में निकाली गई शोभा यात्रा, लगे श्री राम के जयकारे प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर जिले के विभिन्न हिस्सों में हुए कार्यक्रम
फोटो संख्या 5: भटगवां में निकली शोभायात्रा में शामिल विधायक राकेश सिंह व अन्य
अमेठी, संवाददाता। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने की तिथि पर जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया तो कहीं भक्तों ने सुंदरकांड और प्रसाद वितरण किया।
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी का पर्व जिले में महोत्सव के रूप में मनाया गया। गौरीगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत भटगवां में स्थानीय लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। डीजे के धुन पर थिरकते राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह सहित हजारों लोग शामिल हुए। विधायक ने कहा कि प्रतिष्ठा द्वादशी पूरी दुनिया में सनातन धर्म की प्रतिष्ठा का पर्व है। यह पर्व सदियों के इंतजार के बाद आया है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला भव्य रूप में विराजमान हुए हैं। इस मौके पर राज किशोर सिंह, बब्बन सिंह प्रधान, बीडीसी राम मिलन विश्वकर्मा व पवन सिंह आदि मौजूद रहे। मुसाफिरखाना संवाद के अनुसार शनिवार को कस्बा क्षेत्र में बजरंग दल द्वारा अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गौरीगंज तिराहे से निकल कर कस्बा क्षेत्र में भ्रमण करती हुई वापस आकर तिराहे पर समाप्त हुई। इस दौरान कस्बा वासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत कर भगवान राम की आरती उतारी। राम भक्तों द्वारा जगह-जगह पर प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में बजरंग दल कार्यकर्ता राज कुमार श्रीवास्तव, बलराम, किशन अग्रहरि, सचिन साहू, राहुल विद्यार्थी, राज अग्रहरि, विशाल पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं अमेठी कस्बे में सगरा तिराहे को अम्बे ग्रुप ने भगवान श्री राम के कटआउट तथा भगवा रंग के झालरों से सजाया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलचंद कसौधन के नेतृत्व में सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी के निर्देशन में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। मां कालिका धाम, टीकरमाफी आश्रम, कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर, देवीपाटन धाम में भी विशेष पूजा अर्चना के आयोजन किए गए। क्षेत्र में चारों तरफ भगवान श्री राम के जयकारे सुबह से लेकर शाम तक लगते रहे।
------------------------
नगदी समेत कीमती गहने चोरी, केस दर्ज
भादर। परिवार के साथ परदेश में रह रहे युवक के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा गांव निवासी गेंदालाल गुप्ता बीते 11 दिसम्बर को परिवार समेत जालंधर पंजाब चले गए थे। 8 जनवरी को पड़ोसी ने मोबाइल पर सूचना दी आपके घर का दरवाजा खुला है। सूचना पर गेंदालाल अपने परिवार के साथ जालन्दर से अपने गांव घोरहा पंहुचे तो देखा घर के दरवाजे को तोड़ कर घर में रखे सामान, सोने चांदी के गहने सहित 10 हजार रुपए चोर उठा ले गए हैं। एसएचओ ने बताया कि केस दर्जकर जांच की जा रही है।
-------------------
तालाब में मिली लावारिस बाइक
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के अंतर्गत सरवनपुर ग्राम पंचायत में बाईपास के पास स्थित तालाब में लावारिस बाइक मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस बाइक को कोतवाली ले गई और जांच शुरू किया। शनिवार की सुबह ग्रामीण जब सरवनपुर ग्राम में स्थित तालाब के किनारे शौच के लिए गए तब वहां पानी में एक बाइक डूबी दिखाई दी। जिसका कुछ भाग दूर से दिखाई पड़ रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को बाहर निकलवाया और कोतवाली ले गई। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया तालाब में मिली बाइक की जांच की जा रही है।
------------------
सोमवार को होगी खेलकूद प्रतियोगिता
अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सोमवार को जामो मे विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल जामो में किया जाएगा। जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन, फुटबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, जूडो की प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कराई जायेगी।
-----------------
कैंप में वसूले बकाया बिल के 3.60 लाख
शुकुल बाजार। कस्बा स्थित राम लीला मैदान में बिजली विभाग ने मेगा कैंप लगाकर तीन लाख 60 हजार रुपये की बकाया राशि वसूल की। इस दौरान 36 लोगों के बिल भी संशोधित किए। जेई अश्वनी यादव ने बताया कि कैंप में 26 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया। तीन उपभोक्ताओं ने किश्त प्रक्रिया में पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता 31 जनवरी तक पंजीकरण कराने के साथ बिल संशोधित करा सकते हैं। इस दौरान अमर नाथ, सुधीर मिश्रा, शंभू, जागेश्वर, अरविंद, प्रेमनाथ, बृजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
------------------
स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
अमेठी। राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में अपने स्वास्थ्य की देखभाल अवश्य करना चाहिए। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित डॉक्टरों के पैनल ने कक्षा 11 तथा 12 के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की तथा आवश्यक दवाएं दी गई। इस अवसर पर जीआईसी के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार सिंह व स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।
--------------------
स्वयंसेवकों का दल महाकुंभ रवाना
अमेठी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता महाकुंभ के शिविर में सेवा करने के लिए रवाना हुए। शनिवार को 50 स्वयंसेवकों का एक दल जिला संघ कार्यालय से जयकारे के साथ रवाना हुआ। सह विभाग प्रचारक ने बताया कि निजी वाहन से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक कुंभ मेला के लिए चले गए हैं। आज बस से 50 स्वयंसेवक गए हैं। जो महाकुंभ में लगाए गए शिविर में लोगों की मदद करेंगे। अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, रणजीत सिंह आदि ने स्वयंसेवको का मार्गदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।