Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsGauriganj Police Arrest Three for Attempted Cow Slaughter

अमेठी-गोकशी करने जा रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Gauriganj News - अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में पुलिस ने दो गोवंशों को गोकशी करने से रोका और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गोकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 1 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-गोकशी करने जा रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अंतर्गत अरगवां नाले के पास गोकशी करने जा रहे दो गोवंशों को सुरक्षित बरामद कर गौरीगंज पुलिस व एसओजी टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्जकर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सोमवार को एसओजी प्रभारी अनूप सिंह को मुखबिरों से सूचना मिली कि गौरीगंज कोतवाली के अरगवां गांव के पास नाले में कुछ लोग गोवंशों को पकड़कर काटने की तैयारी में हैं। सूचना पर एसओजी टीम ने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पाण्डेय की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो पांच लोग दो गोवंशों को काटने की तैयारी में थे। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरगवां निवासी शमशाद, सलामत अली उर्फ कल्लू व रेहान उर्फ अरमान के रूप में हुई। जिनसे पूछताछ में फरार आरोपियों की पहचान इम्तियाज व गप्पू उर्फ इमरान के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने दो गोवंश, लकड़ी का ठीहा, तीन चापड़, तराजू व रस्सी आदि बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें