अमेठी: दो करोड़ से अधिक की लागत से नपा में सुधरेंगी व्यवस्थाएं
गौरीगंज नगर पालिका ने 15वें वित्त के अंतर्गत डेढ़ साल से लंबित विकास प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस बजट से शहर में वाटर कूलर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की खरीद और लगभग 35 सड़कों का निर्माण किया...
गौरीगंज। जिला मुख्यालय की नगर पालिका जल्द ही साफ सुथरी और विकास के मार्ग पर बढ़ती नजर आएगी। 15वें वित्त के अंतर्गत लगभग डेढ़ साल से लंबित चल रहे प्रस्तावों पर मोहर लग गई है। इसके साथ ही दो करोड़ से अधिक की लागत से नगरपालिका में कार्य कराने का रास्ता साफ हो गया है।
15 वें वित्त के अंतर्गत करोड़ों के विकास कार्य के प्रस्ताव पिछले डेढ़ साल से लंबित चल रहे थे। कई बार बैठक के होने के बावजूद इन प्रस्ताव पर मोहर नहीं लग पा रही थी। डीएम द्वारा कुछ कार्यों को लेकर आपत्ति जताई जा रही थी। जांच के बाद सभी प्रस्ताव नए सिरे से बनाकर तैयार किये गये थे। पिछले सप्ताह हुई बैठक के बाद गौरीगंज नगर पालिका के लिए दो करोड़ से अधिक के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस राशि से गौरीगंज शहर में विभिन्न स्थलों पर वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जाएगी। गर्मी के माह में वाटर कूलर न होने से नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब पालिका परिषद द्वारा शहर में कई जगह पर इसकी व्यवस्था कराई जा रही है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहन खरीदे जाने का भी बजट जारी हो गया है। कूड़ा वाहनों की खरीद होने के बाद वार्डों में कूड़ा कलेक्शन में आसानी रहेगी और नगर पालिका को स्वच्छ बनाया जायेगा। नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 35 सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा। इन सड़कों की लंबाई 50 मीटर से लेकर 200 मीटर है। इसके साथ ही नगर पालिका के लिए कई प्रमुख संसाधनों की खरीद भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।