अमेठी: छह अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज
Gauriganj News - अमेठी में छह अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएम के अनुमोदन के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। गैंग का लीडर शाहिद उर्फ पिंकू है, जो चोरी, राहजनी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी...

अमेठी। संवाददाता क्षेत्र और समाज के लिए भय का पर्याय बने छह अभियुक्तों पर गौरीगंज और अमेठी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। डीएम से अनुमोदन मिलने के बाद केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के कुरैशी का पुरवा मजरे राहाटीकर निवासी शाहिद उर्फ पिंकू, शकील कुरैशी व मो. शमीम उर्फ ननकुल्ले तथा उदयपुर थाना क्षेत्र के नरवल गांव निवासी ध्रुवराज बेड़िया उर्फ भिंडी का एक संगठित अपराधिक गिरोह है। जिसका गैंग लीडर शाहिद उर्फ पिंकू है।
जिसके द्वारा गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी, राहजनी, मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या के प्रयास जैसे अपराधिक कृत्य लगातार किए जाते हैं। इस गैंग के सदस्यों के क्रियाकलाप से लोगों में भय व आतंक व्याप्त है। 9 मई को डीएम द्वारा गैंग चार्ट का अनुमोदन किया गया है। एसएचओ की तहरीर पर चारों अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अमेठी कोतवाली के एसएचओ रवि कुमार सिंह की तहरीर पर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी निवासी विनय कुमार सिंह उर्फ सप्पा तथा शैलेन्द्र सिंह उर्फ मंगल सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। एसएचओ ने बताया कि इस गैंग का लीडर शैलेन्द्र सिंह है। यह गैंग चोरी, राहजनी और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।