शौचालय टैंक साफ करते समय चार ग्रामीण अचेत
अमेठी। संवाददाता क्षेत्र की गड़ेरी ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय का टैंक साफ
अमेठी। संवाददाता क्षेत्र की गड़ेरी ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय का टैंक साफ करते समय चार लोग अचेत हो गए। हालत खराब होने पर ग्रामीण निजी वाहन से सीएचसी लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
शनिवार को सम्भरी मजरे गड़ेरी गांव में राम आसरे वर्मा अपने घर पर बने हुए शौचालय के टैंक को गांव के ही मजदूरों से साफ करवा रहे थे। बताते हैं कि टैंक में पानी भरा हुआ था। उसे साफ करने के लिए पहले राममिलन 35 वर्ष नीचे गया, अंदर ही दम घुटने से वह बेहोश हो गया। बारी-बारी से पंकज फिर क्षितिज वर्मा अंदर गए। तीनों के बाहर न आने पर राम आसरे नीचे उतरे वह भी बेहोश हो गये। देर होता देख ग्रामीण टैंक में उतरे और सभी को बाहर निकाला। निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव में मची अफरा तफरी
चार मजदूरों के बेहोश होने पर गांव में हड़कंप मच गया। राम आसरे के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन मामले से अनभिज्ञता जता रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा.सौरभ ने कहा कि चारों लोगों को सीएचसी लाया गया था। हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डा.बीपी अग्रवाल ने बताया कि चारो लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं। सभी को घर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।