Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFour Injured in Dumper Collision with Two Motorcycles in Gauriganj

डम्पर की टक्कर से दो बाइक सवार चार घायल

Gauriganj News - डम्पर की टक्कर से दो बाइक सवार चार घायल गौरीगंज। अनियंत्रित डम्पर की

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 8 Dec 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

डम्पर की टक्कर से दो बाइक सवार चार घायल गौरीगंज।

अनियंत्रित डम्पर की चपेट में आने से दो बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार की रात लगभग दस बजे गौरीगंज कस्बे के सैंठा रोड ओवरब्रिज पर एक डम्पर ने अनियंत्रित होकर दो बाइकों में टक्कर मार दिया। घटना के बाद चालक डम्पर के साथ भाग निकला। घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान नसीराबाद रायबरेली के बढ़ने गांव निवासी नरेन्द्र कुमार सरोज पुत्र सुरेन्द्र, संगीता पत्नी नरेन्द्र तथा खुशियाल व कौशलेन्द्र निवासी राघोपुर के रूप में हुई। एक घायल नरेन्द्र को एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें