अमेठी: प्रतिबंधित पेड़ काटने पर वन रक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
Gauriganj News - संग्रामपुर। बिना अनुमति के प्रतिबंधित पेड़ों के काटे जाने के मामले में वन रक्षक
संग्रामपुर। बिना अनुमति के प्रतिबंधित पेड़ों के काटे जाने के मामले में वन रक्षक ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। संग्रामपुर एसओ को दी गई तहरीर में वन प्रभाग अमेठी के वन रक्षक रणवीर सिंह ने कहा है कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि कटरा मजरे कसारा में प्रतिबंधित नीम के पेड़ों का कटान कर ढुलाई की जा रही है। सूचना पर जब वह वन दरोगा के साथ मौके पर पहुंचे तो दो नीम का पेड़ काटा गया मिला। पेड़ की सारी लकड़ी मौके से गायब कर दी गई थी। लगभग दो कुंतल जलौनी मौके पर पड़ी थी। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि पेड़ मालिक रामबरन यादव ने ठेकेदार जरौटा निवासी महेश मिश्र के हाथों पेड़ बेंचा था। बिना अनुमति के पेड़ काटना वृक्ष संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। एसएचओ ईश नारायण मिश्र ने बताया कि वन रक्षक की तहरीर पर ठेकेदार महेश मिश्र के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।