Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFlooding in Gunnaur Village After Canal Embankment Breach

गुन्नौर माइनर की पटरी टूटी, खेत जलमग्न

Gauriganj News - गुन्नौर गांव में शनिवार रात को गुन्नौर माइनर की पटरी कटने से नहर का पानी खेतों और तालाबों में भर गया। सुबह लोग उठने पर जलमग्न खेतों और सड़क को देखकर चिंतित हुए। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 15 Dec 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

मुसाफिरखाना। संवाददाता बीते शनिवार की रात क्षेत्र के गुन्नौर माइनर की पटरी गुन्नौर के धोबी की बाग के पास कट गई। जिससे नहर का पानी खेतों की ओर बहने लगा। सुबह जब लोग सोकर उठे तो खेत और तालाब के जलमग्न होने के साथ ही गांव की सड़क पर नहर का पानी बह रहा था। घटना के लगभग 12 घंटे बाद विभाग के जिम्मेदार मौके पर पहुंचे और पटरी बांधने की कवायद पूरी की।

शारदा सहायक खण्ड 49 की नहर से निकली गुन्नौर माइनर की पटरी शनिवार की देर रात गुन्नौर गांव के धोबी की बाग के पास कट गई। सुबह जब लोग सोकर उठे तो खेत, खलिहान, तालाब जलमग्न होने के साथ ही माइनर का पानी गुन्नौर गांव की सड़क के ऊपर से बह रहा था। कुछ घरों में भी माइनर का पानी घुस गया था। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से पटरी कटान को बन्द कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता न मिली। घटना की सूचना प्रशासन को देने के लिए अधिकारियों को फोन मिलाया गया। ग्राम प्रधान सुजल और पूर्व बीडीसी प्रदीप सिंह का कहना था कि कई बार प्रयास के बाद भी अधिकारियों के फोन नहीं उठे। किसी तरह जब सूचना नहर विभाग को दी गयी तो दिन में लगभग 11 बजे जेई संदीप श्रीवास्तव सींचपालों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से कटान को बन्द कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें