Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFire Destroys Four Houses in Nizamuddinpur Village Prompt Response Saves Area

अमेठी-निजामुद्दीनपुर में आग से चार घर जलकर खाक

Gauriganj News - निजामुद्दीनपुर गांव में शनिवार दोपहर एक अज्ञात कारण से आग लग गई। आग से चार आवासीय घर पूरी तरह जल गए। ग्रामीणों और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, आग ने श्रीराम, उम्मद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 11 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on

मुसाफिरखाना। क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में चार आवासीय घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों और फायरब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे निजामुद्दीनपुर चौराहे के पास की बस्ती में श्रीराम के छप्पर की सरिया में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जब तक आग बुझाने का प्रयास शुरू होता तब तक आग ने श्रीराम पुत्र रामदुलारे, उम्मद दीन पुत्र बहरैची, विजय बहादुर पुत्र जगमोहन और शिव कुमार पुत्र जगमोहन के छप्पर के आवासीय घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में सभी चारों घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। वहीं आग की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें