बंद क्रासिंग पर खड़ी गाड़ियों से टकराई डीसीएम, एक की मौत, तीन घायल
Gauriganj News - रविवार की भोर कमरौली रेलवे क्रासिंग पर एक डीसीएम ने खड़ी गाड़ियों से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना...
बंद क्रासिंग पर खड़ी गाड़ियों से टकराई डीसीएम, एक की मौत, तीन घायल लखनऊ-वाराणसी हाइवे के कमरौली क्रासिंग पर रविवार की भोर हुआ हादसा
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
जगदीशपुर। संवाददाता
रविवार की भोर कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर कमरौली रेलवे क्रासिंग बंद होने से खड़ी गाड़ियों में लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम जा भिड़ी। जिससे एक के बाद एक चार गाड़ियां एक दूसरे से टकराती चली गई। घटना में दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर ले जाने पर डाक्टरों ने डीसीएम के चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।
कमरौली थाना क्षेत्र में थाने के करीब ही लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर रेलवे क्रासिंग बनी है। रविवार की भोर लगभग पौने चार बजे एक मालगाड़ी के चलते क्रासिंग बंद थी। जिससे क्रासिंग के दोनों तरफ एक के पीछे एक कई गाड़ियां खड़ी कर चालक क्रासिंग खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच लखनऊ की तरफ आ रही एक डीसीएम का चालक कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से क्रासिंग पर सबसे पीछे खड़ी एक ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर अपने आगे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी और ट्रक अपने आगे खड़ी डीसीएम से टकरा गई। इसके बाद डीसीएम अपने आगे खड़ी कार से जा टकराई। जिससे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई। घटना की सूचना पर पहुंचे एसओ अभिनेष कुमार ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों डीसीएम चालक 42 वर्षीय रोहित पाण्डेय निवासी जायस अमेठी, बाराबंकी जिले के थाना मसौली के बासा निवासी 36 वर्षीय जितेन्द्र सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह, शिवरतनगंज अमेठी के पट्टी बक्सीमठ निवासी 21 वर्षीय रोहित यादव पुत्र रामराज यादव तथा मुरादाबाद जिले के थाना नखासा के पल्था निवासी 46 वर्षीय अलीम हुसैन पुत्र महबूब हुसैन को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने डीसीएम चालक रोहित पांडेय को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना में अलीम हुसैन के भाई गुलजार व रोहित यादव के भाई मोहित यादव को हल्की चोटें आई।
गाड़ियों को हटवाकर शुरू कराया यातायात
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि खड़ी गाड़ी में टकराने वाली डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। वहीं अन्य तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने सभी दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाइवे से हटवाकर यातायात शुरू कराया। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि अभी किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जानलेवा साबित हो रही रेलवे क्रासिंग
नेशनल हाइवे पर बनी यह रेलवे क्रासिंग जानलेवा साबित हो रही है। बीते वर्ष 21 अगस्त को इसी रेलवे क्रासिंग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ व नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। वहीं 31 मई की भोर कमरौली रेलवे क्रासिंग पर खड़ी गाड़ियों को कन्टेनर ने रौंद दिया था। जिसमें कार सवार तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके पूर्व भी यहां पर हुई दुर्घटनाओं में कई लोग हताहत हो चुके हैं। बावजूद इसके एनएच अथार्टी द्वारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।