Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजFarmers Struggle as Canals Run Dry Issues with Silt and Wild Grass

अमेठी: टेल तक नहीं पहुंचता पानी, सिंचाई में परेशानी

जामो में किसानों को गेहूं की बुवाई में समस्या हो रही है क्योंकि नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। सिल्ट सफाई न होने से अल्पिकाओं में जंगली घास उग आई है, जिससे पानी टेल तक नहीं पहुँच पा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 7 Nov 2024 04:53 PM
share Share

जामो। संवाददाता नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार करने में बाधा आ रही है। अल्पिकाओं की सिल्ट सफाई न होने से उनमें जंगली घास उग आई हैं। जिससे बीते पांच वर्षों से क्षेत्र की किसी भी अल्पिका में टेल तक पानी नहीं पहुंच सका है। जिससे किसानों को पैसे खर्च कर डीजल इंजन के सहारे खेती करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

जामो विकास खंड के अंतर्गत जौनपुर शाखा नहर में पानी न होने से नहर से निकलने वाली दर्जनों अल्पिकाएं सूखी पड़ी हैं। नहरों में जमा सिल्ट, जगह जगह लगे बंधे, हर 50 मीटर पर नहर से कटी अवैध नालियां, नहर की तली में तथा पटरी पर उगी जंगली घांस व सरपत के चलते मुश्किल से कुछ किसानों को ही सिंचाई की सुविधा मिल पाती है। विभाग की उदासीनता से गुजरे पांच साल में किसी भी अल्पिका का पानी टेल तक नही पहुंच सका है। देखरेख व प्रबंधन के अभाव में नहरों की हालत बद से बदतर हो गयी है। सिंचाई के लिए परेशान किसान ठीक नहर के बगल नलकूप की बोरिंग कराने पर विवश हो रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों का कहना है एक दशक से जल उपभोक्ता समितियां नहरों की देखभाल व सफाई नहीं करवा रही हैं। नहर की पटरियों पर डंप मिट्टी का समतलीकरण तक नहीं कराया गया है। पटरियों पर जमा सिल्ट पर सरपत व जंगली बबूल उग आए हैं। जिससे किसानों को खेती के काम से आवागमन बाधित हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें