चकबंदी वाले गांवो में सम्मान निधि की अगली किस्त पर संकट!
Gauriganj News - अमेठी के 52 गांवों के किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे हैं, जिससे उनकी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पर संकट है। चकबंदी प्रक्रिया के कारण खतौनी फ्रीज़ है और किसान जन सुविधा केंद्र पर रजिस्ट्री...
अमेठी। जिले के 52 गांवो के किसानों की अगली किसानो की सम्मान निधि की किस्त पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल इन गांवो में किसान चाहकर भी फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवा पा रहे हैं। यह गांव चकबंदी प्रक्रिया के अधीन है और यहां किसानो की खतौनी फ्रीज़ है। जिससे फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन पा रही है। जिले में इस समय फॉर्म रजिस्ट्री का काम जोरों पर चल रहा है। 2,42000 किसानो को फार्मर रजिस्ट्री करानी है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 35925 किसान अब तक फॉर्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं। विभागीय जिम्मेदारों द्वारा यह साफ कहा जा रहा है कि फॉर्मर रजिस्ट्री न करने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से वंचित होना पड़ सकता है। ऐसे में चकबंदी गांव वाले किसान इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। किसानों ने कहा कि हम लोग फार्मर रजिस्ट्री नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि चकबंदी प्रक्रिया की चलती हमारे खाते निर्धारित नहीं है। किसानों ने बताया कि हम लोग फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जन सुविधा केंद्र जाते हैं तो वहां फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इस संबंध में उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जिन गांवों में चकबंदी चल रही है उन गांवो का डेटा भारत सरकार के पास है। उन गांवो में डिजिटल क्रॉप सर्वे भी नहीं कराया गया है और गांव की फार्मर रजिस्ट्री भी नहीं बन पा रही है। उम्मीद यह है कि इन गांवो में किसान सम्मान निधि बाधित नहीं होगी।
इन किसानों के सामने भी संकट
आधार कार्ड और खतौनी में अलग-अलग नाम वाले किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनवाने में भी दिक्कत हो रही है। पूरे उमराव सिंह के किसान सभाजीत सिंह ने बताया कि वे महाराष्ट्र में नौकरी करते हैं। वहां आधार कार्ड में पिता का नाम भी बीच में लिखा होता है। जबकि खतौनी में मेरा सभाजीत सिंह नाम दर्ज है। ऐसा गुजरात में आधार कार्ड व अन्य कागजात बनाने वाले कई किसानों के साथ हो रहा है। इस संबंध में डीएम निशा अनंत ने बताया कि किसान खतौनी में नाम दुरुस्त करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।