Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFarmers Protest Led by Devi Dayal Sharma in Amethi Demands Action from President
अमेठी-भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
Gauriganj News - अमेठी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला संरक्षक देवीदयाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राकेश टिकैत ने दिसंबर से धरने का आह्वान किया था,...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 4 Dec 2024 06:15 PM
अमेठी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला संरक्षक देवीदयाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसओ बाजार शुकुल को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा दिसम्बर माह से धरने का आह्वान किया गया था। दिल्ली बार्डर पर किसान पहुंच ही रहे थे कि सरकार द्वारा किसानों को धरना न करने देने का रुख अख्तियार किया गया। जिससे किसानों में आक्रोश है। किसान यूनियन ने राष्ट्रपति से किसानों को अपनी बात रखने देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।