Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsExciting Cricket Tournament Kicks Off in Gauriganj

दिलों को जोड़ती हैं खेल प्रतियोगिताएं: दीपक सिंह

Gauriganj News - गौरीगंज में उगता सूरज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने इसका उद्घाटन किया। पहले मैच में गौरीगंज ने पूरबगांव को हराया। हरिशंकर को मैन ऑफ द मैच का खिताब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 5 Feb 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
दिलों को जोड़ती हैं खेल प्रतियोगिताएं: दीपक सिंह

गौरीगंज। संवाददाता टीम उगता सूरज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को गौरीगंज जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने स्थित मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने फीता काटकर किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

दीपक सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं दिलों को जोड़ने का काम करती हैं। खिलाड़ी जाति धर्म की भावना से ऊपर उठकर मैदान में अपनी टीम के जीत के लिए खेलते हैं और यह भावना आगे चलकर जीवन में बहुत काम आती है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गौरीगंज और पूरबगांव की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गौरीगंज की टीम ने 97 रन बनाकर जीत हासिल की। हरिशंकर ने 34 रन की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच आरटीओ इलेवन और बुग्गा इलेवन के बीच हुआ। जिसमें आरटीओ टीम ने टास जीता और 103 रन बनाये। अमित ने 25 रन बनाये। जवाब में बुग्गा इलेवन टीम 70 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच अमित को दिया गया। आयोजक अजय दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता 11 तारीख तक चलेगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव यादव, स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह, संतोष पांडे, डीएम तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें