तालाब की पटरी पर लगाए गए पेड़ काटे
Gauriganj News - शुकुल बाजार के सिधौली में तालाब की पटरी पर लगाए गए 6 यूकेलिप्टस पेड़ काट दिए गए। लेखपाल सारिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें ठेकेदार और आरोपी साहबदीन पासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।...
शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के सिधौली में तालाब की पटरी पर लगाए गए यूकेलिप्टस के 6 पेड़ काट लिए गए। मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने ठेकेदार सहित दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
राजस्व गांव सिधौली की लेखपाल सारिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के तालाब खाते की भूमि पर तालाब की पटरी पर 15 वर्ष पूर्व यूकेलिप्टस के पेड़ लगवाए गए थे। जिसमें से 6 पेड़ गांव के ही साहबदीन पासी द्वारा कटवा लिए गए। जब साहबदीन से ठेकेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसका नाम नहीं बताया। लेखपाल ने तालाब खाते की भूमि पर खड़े पेड़ों के काटे जाने को ग्राम सभा की सम्पत्ति की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए मुकदमा दर्जकर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया। इस संबंध में एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर पेड़ कटवाने के आरोपी साहबदीन पासी व अज्ञात ठेकेदार के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।