अमेठी-विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान
मुसाफिरखाना में विद्युत विभाग ने एक चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और लगभग डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई। जेई राम रतन प्रजापति ने बताया कि 50 उपभोक्ताओं की...
मुसाफिरखाना, संवाददाता। कस्बा क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया था उनके कनेक्शन को काटते हुए टीम ने बकाया बिल की वसूली भी की। विद्युत विभाग की टीम द्वारा बुधवार को मुसाफिरखाना कस्बे में विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। कस्बे में चलाये गए चेकिंग अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जेई राम रतन प्रजापति ने बताया कि कस्बा क्षेत्र में लगभग 50 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच की गई। बकाया विद्युत बिल के रूप में लगभग डेढ़ लाख रुपये की वसूली भी की गई। जबकि बकाया विद्युत बिल न जमा करने वाले दस उपभोक्ताओं के कनेक्शन का विच्छेदन भी किया गया। इन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत बिल समय से जमा करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।