Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsElderly Man Found Unconscious Near Railway Crossing in Amethi Investigation Underway

अमेठी--रेलवे क्रॉसिंग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्ध का शव

Gauriganj News - अमेठी के ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वृद्ध बेहोशी की हालत में मिला। उसकी साइकिल थोड़ी दूर पर मिली। पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से सीएचसी अमेठी ले जाकर मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 20 Feb 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी--रेलवे क्रॉसिंग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्ध का शव

अमेठी। स्थानीय कस्बे के ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वृद्ध बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है। गुरुवार को एक वृद्ध ककवा क्रासिंग के पास बेहोशी हालत में मिला। उसकी साइकिल कुछ दूर पर मिली। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे एम्बुलेंस से‌ सीएचसी‌ अमेठी‌ ले गई। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बबुरी टोला मजरे दरपीपुर‌ निवासी शिव प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में वृद्ध की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। दरपीपुर‌ से यहां कैसे आया कहां जा रहा था यह‌‌ जांच का विषय है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें