Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजElderly Man Dies After Assault Villagers Protest with Body on Road in Musafirkhana

मारपीट की घटना में घायल बुजुर्ग ने इलाज दौरान दम तोड़ा

मुसाफिरखाना में आठ अगस्त को चाय पीते समय बुजुर्ग दिलीप सिंह पर हमला हुआ था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के समझाने पर वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 17 Aug 2024 05:07 PM
share Share

मुसाफिरखाना। संवाददाता बीते आठ अगस्त की शाम सादीपुर चौराहे पर चाय पी रहे एक बुजुर्ग की सादीपुर के ही एक युवक ने पिटाई कर दी थी। पिटाई से घायल बुजुर्ग की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक का शव घर पहुंचने पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया। प्रशासन द्वरा काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।

गौरतलब है कि बीते 8 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे गाजनपुर निवासी दिलीप सिंह (62) पुत्र रंगबहादुर सिंह को उस समय पुरानी रंजिश को लेकर सादीपुर निवासी नितिन सिंह पुत्र कप्तान सिंह ने लाठी डंडों से पीट दिया था जब वह सादीपुर चौराहे पर चाय पी रहे थे। घटना में घायल दिलीप सिंह की तहरीर पर भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस ने अरोपी नितिन के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की थी। उधर घायल दिलीप सिंह का इलाज लखनऊ में चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान दिलीप सिंह की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। प्रशासन ने एहतियातन गांव में पुलिस व पीएसी बल तैनात कर दिया था। देर रात शव गांव पहुंचा। शनिवार की सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजन शव को लेकर पैदल ही सुल्तानपुर-लखनऊ हाइवे की तरफ प्रदर्शन करने के लिए चल दिये। रास्ते में पुलिस प्रशासन लगातार ग्रामीणों को समझाता रहा। लेकिन ग्रामीण प्रदर्शन से पीछे हटने को तैयार न हुए। इस स्थिति में पुलिस प्रशासन ने कादूनाला- थौरी मार्ग पर नेवादा मोड़ के पास सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर ग्रामीणों को रोक दिया। जिससे उग्र ग्रामीण वहीं पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ अतुल कुमार सिंह और नायब तहसीलदार प्रशांत सिंह आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लगातार समझाते रहे। घंटों चली मान मनौव्वल के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए और शव को वापस लेकर घर लौट गए। एसओ भाले सुल्तान तनुज पाल ने बताया कि उपचार के दौरान दिलीप सिंह के मौत की सूचना मिली। प्रकरण में पहले से ही केस दर्ज था। जिसमें आवश्यक धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए जांच की जा रही है। नामजद युवक की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। एतिहातन गांव में फोर्स तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें