डीएम के संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 72 शिकायतें
मुसाफिरखाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम निशा अनंत ने कुल 72 शिकायतों में से 6 का त्वरित निस्तारण किया। अन्य शिकायतों के लिए सम्बंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए। डीएम ने अधिकारियों को...
मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम निशा अनंत ने की। डीएम व एसपी के समक्ष कुल 72 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिसमें से 6 शिकायतों का त्वरित निस्तारण हुआ। जबकि अन्य शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश डीएम ने सम्बंधित विभागाध्यक्षों को दिया।
डीएम ने में शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में शिकायतें लंबित न रखी जाएं। शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को एसपी अनूप सिंह ने सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। डीएम व एसपी के साथ जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने भी जन सामान्य की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। डीएम ने अधिकारियों को 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में रहकर जनसमस्याओं की सुनवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, एसडीएम प्रीती तिवारी, तहसीलदार राहुल सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं तहसील गौरीगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें 6 का निस्तारण किया गया। अमेठी में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 2 का निस्तारण किया गया तथा तिलोई में कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।