अमेठी-परिषदीय क्रीडा प्रतियोगिता में भादर बना ओवरऑल चैंपियन
अमेठी में परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन हुआ। भादर की टीम ने ओवरआल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि जगदीशपुर दूसरे और भेटुआ तीसरे स्थान पर रहा। बालिका कबड्डी में जगदीशपुर ने जीत...
अमेठी, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए भादर की टीम ने ओवरआल चैंपियन का खिताब हासिल किया। जबकि जगदीशपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। भेटुआ की टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ। प्राथमिक स्तर बालिका कबड्डी में जगदीशपुर विजेता तथा भेंटुआ उपविजेता रहा। जूनियर बालक खो-खो में जगदीशपुर प्रथम व भेंटुआ द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में भादर विजेता व जगदीशपुर उपविजेता रहा। प्राथमिक स्तर बालक खो-खो में बहादुरपुर विजेता तथा जामो उपविजेता रहा। जूनियर बालक जूडो में भादर ने जीत दर्ज की। जूनियर बालकों की बैडमिंटन में जगदीशपुर विजेता व गौरीगंज उपविजेता बना। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव उपस्थित रहे। बीएसए संजय तिवारी तथा जिला व्यायाम शिक्षक संदीप सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एमडीएमश् व्यायाम शिक्षक, खेल अनुदेशक तथा विवेक शुक्ला, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुल रशीद, दिलीप सिंह, प्रमोद तिवारी, बालेंदु, राकेश, अजय मौर्या, पंकज शुक्ला, अश्विनी द्विवेदी, अजय सिंह, शैलजा, सुनीता जायसवाल ,अमिता, गरिमा, सुधा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।