Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsDemand for Bus Services to Maha Kumbh Mela in Shukul Bazar

महाकुंभ मेले के लिए बस चलाने की मांग

Gauriganj News - प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए परिवहन निगम बसों का संचालन कर रहा है, लेकिन शुकुल बाजार क्षेत्र से कोई बस सेवा नहीं है। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं में निराशा है। क्षेत्र के लोग कुंभ में स्नान करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 14 Jan 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ मेले के लिए बस चलाने की मांग शुकुल बाजार। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम जहां प्रदेश के सभी हिस्सों से प्रयागराज जाने के लिए बसों का संचालन करने की तैयारियों में जुटा है। वहीं शुकुल बाजार क्षेत्र से बसों का संचालन न होने से क्षेत्र के लोगों में निराशा है। महाकुंभ मेले की भव्यता और स्नान की पवित्रता को देखते हुए शुकुल बाजार, ऊंचगांव, महोना, उरेरमऊ, खेममऊ, किसनी सहित आस-पास के गांवों के श्रद्धालु भी कुंभ में डुबकी लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्षेत्रीय नागरिक रवि पांडे, नीरज त्रिपाठी, रमेश, जवाहर लाल, वीरेंद्र पांडेय आदि ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुकुल बाजार से कुंभ मेले के लिए बसों का संचालन कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें