महाकुंभ मेले के लिए बस चलाने की मांग
Gauriganj News - प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए परिवहन निगम बसों का संचालन कर रहा है, लेकिन शुकुल बाजार क्षेत्र से कोई बस सेवा नहीं है। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं में निराशा है। क्षेत्र के लोग कुंभ में स्नान करने की...
महाकुंभ मेले के लिए बस चलाने की मांग शुकुल बाजार। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम जहां प्रदेश के सभी हिस्सों से प्रयागराज जाने के लिए बसों का संचालन करने की तैयारियों में जुटा है। वहीं शुकुल बाजार क्षेत्र से बसों का संचालन न होने से क्षेत्र के लोगों में निराशा है। महाकुंभ मेले की भव्यता और स्नान की पवित्रता को देखते हुए शुकुल बाजार, ऊंचगांव, महोना, उरेरमऊ, खेममऊ, किसनी सहित आस-पास के गांवों के श्रद्धालु भी कुंभ में डुबकी लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्षेत्रीय नागरिक रवि पांडे, नीरज त्रिपाठी, रमेश, जवाहर लाल, वीरेंद्र पांडेय आदि ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुकुल बाजार से कुंभ मेले के लिए बसों का संचालन कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।