मौसेरे भाई ने रची थी व्यापारी से लूट की साजिश
रामगंज कस्बे में एक व्यापारी से लूट के प्रयास का मामला सामने आया। पुलिस ने मौसेरे भाई सचिन अग्रहरि और उसके साथी आर्यन शर्मा को गिरफ्तार किया। लूट की साजिश सचिन ने तब रची जब उसे व्यापारी खेमन अग्रहरि...
मौसेरे भाई ने रची थी व्यापारी से लूट की साजिश पुलिस ने मौसेरे भाई व एक अन्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रविवार की देर शाम रामगंज कस्बे में व्यापारी से की गई थी लूट की कोशिश
लूट के प्रयास के तीन आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
भादर। संवाददाता
बीते गुरुवार की की देर शाम रामगंज कस्बे में किराना के थोक व्यापारी से हुए लूट का प्रयास मामले का सूत्रधार उसका मौसेरा भाई ही निकला। पुलिस ने आरोपी मौसेरे भाई व एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं लूट के प्रयास में शामिल तीन आरोपियों को घटना के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार निवासी किराना के थोक व्यवसायी खेमन अग्रहरि गुरुवार की देर शाम लगभग सवा आठ बजे रुपयों से भरा बैग लेकर जैसे ही घर के पास पहुंचे तभी बाइक तीन सवार बदमाशों ने लूट के लिए उनके पेट में पिस्टल सटाकर ट्रिगर दबा दिया था। लेकिन फायर मिस होने से वह बच गए। मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से व्यापारी ने एक बदमाश आदित्य सिंह को पिस्टल सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जबकि दो बदमाशों विशेष पांडेय और अभय यादव को पुलिस ने कांबिंग कर पकड़ लिया और शुक्रवार को तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया। आरोपी आदित्य सिंह से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि लूट की साजिश खेमन अग्रहरि के मौसेरे भाई सचिन अग्रहरि निवासी मीरा मनकापुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ने रची थी। सचिन पहले रामगंज बाजार स्थित खेमन अग्रहरि की दुकान में काम करता था। जिसे छह महीने पहले ही खेमन अग्रहरि ने अपनी दुकान से निकाल दिया था। इसी से नाराज होकर सचिन ने लूट की साजिश रची। घटना में उसी के गांव निवासी आर्यन शर्मा ने भी रेकी किया था। सीओ अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह रामगंज चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश ने घटना के साजिश कर्मा सचिन अग्रहरि व आर्यन शर्मा को छीड़ा बार्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।