रेभा अंडर पास की शुरुआत पर स्मृति ने जताई खुशी
Gauriganj News - अमेठी में रेभा अंडरपास का निर्माण एक दशक के इंतजार के बाद शुरू हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। इससे दर्जनों गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी और रेलवे क्रॉसिंग...
फेसबुक और एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखी पोस्ट कहा, एक दशक के इंतजार के बाद शुरू हुआ अंडर पास का निर्माण, दर्जनों गांवों को मिलेगी सुविधा
अमेठी। रेभा अंडरपास के भूमि पूजन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद रही स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने फेसबुक और एक्स पर पोस्ट करके खुशी जताई और कहा कि इससे दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा मिल सकेगी।
रेभा अंडरपास की मांग लंबे समय से हो रही थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसको लेकर काफी प्रयास किया था। जिसके बाद चुनाव पूर्व ही अंडर पास को स्वीकृति मिल गई थी। चुनाव खत्म होने के बाद बुधवार को भूमि पूजन करके इसकी नींव रखी गई। इसके बाद गुरुवार को पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुशी का इजहार किया।
स्मृति ने लिखा कि बीते 10 वर्षों में अमेठी ने सतत विकास की दिशा में एक तीव्र और सफल यात्रा तय की है। हमने वर्षों से लंबित कार्यों और समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, और उन प्रयासों के परिणाम हर स्तर पर, चाहे छोटे हों या बड़े, स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में, मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेभा ग्रामसभा के निकट, लगभग एक दशक के इंतजार के बाद, अंडरपास का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। इससे दर्जनों गांवों के लोगों के आवागमन में सुविधा होगी और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर जान का जोखिम समाप्त होगा। मेरे और मेरी पार्टी भाजपा के लिए विकास और लोगों का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता रहे हैं, और अमेठी में पूर्ण हुए विकास कार्यों के साथ-साथ, चल रहे विभिन्न कार्य उसी संकल्प का प्रमाण हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।