Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजCongress Leader Assaults Chairman Over Cleanliness Dispute in Musafirkhana

साफ सफाई को लेकर कांग्रेस नेता ने चैयरमैन को पीट डाला

मुसाफिरखाना नगर पंचायत में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह ने अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता पर साफ-सफाई को लेकर बहस के बाद हाथापाई की। कांग्रेस नेता ने अध्यक्ष को थप्पड़ मारे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 6 Sep 2024 05:37 PM
share Share

साफ सफाई को लेकर कांग्रेस नेता ने चैयरमैन को पीट डाला मुसाफिरखाना नगर पंचायत अंतर्गत एक निजी कार्यक्रम में हुई घटना,नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

अमेठी। संवाददाता

एक निजी कार्यक्रम में साफ सफाई की बात को लेकर मुसाफिरखाना नगर पंचायत के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता में कहासुनी हो गई। मामला हाथापाई पर पहुंच गया और कांग्रेस नेता ने चैयरमैन को थप्पड़ों से पीट डाला। अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात करीब 9 बजे मुसाफिरखाना नगर पंचायत के चैयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता रामलीला मैदान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां पहले से मौजूद कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह निवासी वार्ड नं पांच से नगर पंचायत में साफ सफाई को लेकर बहस हो गई गई। आरोप है कि कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह ने गाली गलौच के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पर थप्पड़ों की बौछार कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद चैयरमैन थाने पहुँचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने कहा कि बृजेश गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में हुए थे शामिल

आरोपी कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह पूर्व बसपा लोकसभा प्रभारी और क्षत्रिय समाज के जिला संयोजक रह चुके है। वे गत 10 मई को कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता ऐसी घटना नहीं कर सकता। वे पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें