Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsClean India Mission 2 0 Workshop Held in Musafirkhana to Enhance Sanitation Efforts

अमेठी-नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर व हरित बनाना है

Gauriganj News - मुसाफिरखाना नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए टीम वर्क की अपील की। उन्होंने नगर को स्वच्छ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 7 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-नगर पंचायत को स्वच्छ, सुंदर व हरित बनाना है

मुसाफिरखाना। नगर पंचायत मुसाफिरखाना में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधिशाषी अधिकारी रवीन्द्र मोहन और नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों से टीम वर्क और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की। अधिशाषी अधिकारी रवीन्द्र मोहन ने बताया कि नगर पंचायत का उद्देश्य केवल स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करना नहीं है। बल्कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाना भी है। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने सभी कर्मचारियों से नगर की सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यशाला में जनपद के डीपीएम सूर्य प्रताप ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कचरे के प्रकार और डस्टबिनों के महत्व को समझाया। उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता की दिशा में अपनी जिम्मेदारी को प्रभावी रूप से निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के अंत में कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं इस पहल के माध्यम से नगर पंचायत ने स्वच्छता अभियान को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया। जिससे नगर को एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित शहर बनाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें