Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsChristmas Celebration at Chanakya International School in Gauriganj

सेंटा क्लाज ने बांटे उपहार

Gauriganj News - गौरीगंज के चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस दिवस का उत्सव मनाया गया। सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया। स्कूल में आकर्षक क्रिसमस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 24 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

गौरीगंज। संवाददाता चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल गौरीगंज में मंगलवार को क्रिसमस दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे तो बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया।

बुधवार को अवकाश होने के चलते स्कूल में मंगलवार को ही क्रिसमस डे मनाया गया। सेंटा क्लाज के रूप में एक छात्र साइकिल से आता दिखाई दिया तो बच्चे उत्साह से भर गए। सेंटा क्लाज ने सभी बच्चों को अपने थैले से निकालकर उपहार बांटे। छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे जोश और आनंद के साथ इस पर्व का लुत्फ उठाया। उपहार लेकर खुशी से झूमते हुए बच्चों ने कई तरह के खेल खेले और खुशनुमा पल बिताए। स्कूल में क्रिसमस ट्री की आकर्षक सजावट की गई थी। इसके साथ ही गीत-संगीत और मिठाइयों ने क्रिसमस के उत्सव में चार चांद लगा दिए। शिक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बच्चों को बताया कि यह पर्व प्यार, खुशी और एकजुटता का संदेश देता है। इस मौके पर हरि प्रताप सिंह, आकाश गुप्ता, सविता मौर्या, सविता वैश्य, सुनिधि सिंह, ऋचा सिंह, कल्पना सिंह, विभा शर्मा, रिमझिम श्रीवास्तव, सपना सिंह, नेहा तिवारी लक्ष्मी सोनी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें