गुरुद्वारे में मनाया गया गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व
मुसाफिरखाना के स्थानीय गुरुद्वारे में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक साहिब जी का 555वां प्रकाश पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कीर्तन जत्थों ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया। गुरुद्वारे के प्रबंधक ने...
मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक साहिब जी का 555 वां प्रकाश पर्व पर बड़ी ही श्रद्धा एवं सम्मान से मनाया गया। लखनऊ के कीर्तन जत्था भाई दिनेश सिंह एवं प्रतापगढ़ के कीर्तन जत्था भाई विपिनप्रीत सिंह द्वारा शब्द कीर्तन प्रस्तुत कर संगतों को निहाल किया।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के संयोजक सिमरन जीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी ऐसे संत थे जिन्होंने सभी धर्मों को एकता के सूत्र में पिरोया। गुरु जी ने ढोंग पाखंड का खंडन किया था। हमें गुरु जी के बताए सदमार्गो का अनुसरण करना चाहिए। प्रकाश पर्व कार्यक्रम में प्रतापगढ़ की समाज सेविका शिवानी मातनहेलिया ने शबद गायन कर संगतों को भाव विभोर किया। प्रतापगढ़, तथा जगदीशपुर की संगतों ने भी प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति दी तथा गुरु का लंगर भी छका। इस अवसर पर प्रतापगढ़ के मंजीत सिंह, गोबिंद गुरुनानक लंगर सेवा ट्रस्ट सुल्तानपुर के गगन दीप सिंह तथा मुसाफिरखाना कमेटी के प्रधान जसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह, मंजीत सिंह, दर्शन सिंह, रणदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरमीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।