Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBurglary Investigation Break-in at Wafa Khan s House in Sangrampur

बंद मकान में हुई चोरी

Gauriganj News - संग्रामपुर के चण्डेरिया निवासी वफा खान का घर बंद था, जबकि वह मुंबई में रहते हैं। बुधवार को उनके घर के पास इन्वर्टर और बैटरी देख ग्रामीण इकट्ठा हुए। वफा के चचेरे भाई ने देखा कि घर के सभी कमरों के ताले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 5 Feb 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
बंद मकान में हुई चोरी

संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के चण्डेरिया निवासी वफा खान का घर गांव से बाहर बना हुआ है। परिवार के साथ वह मुंबई में रहकर कारोबार करते हैं। गांव में उनके मकान में ताला बंद है। बुधवार की सुबह उनके घर के पास एक इन्वर्टर और बैटरी पड़ी देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जानकारी होने पर वफा खान के चचेरे भाई मौके पर पहुंचे तो वफा खान के घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। पुलिस को सूचना देने के साथ ही चचेरे भाई ने फोन से अपने भाई को भी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। टीकरमाफी चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि चोरी नहीं हुई है। किसी ने घर में तोड़फोड़ की है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें