बीएससी छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज
Gauriganj News - बीएससी की छात्रा 8 दिसम्बर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से गायब हो गई थी। उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि वार्डेन की...
बीएससी छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज 8 दिसम्बर को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी टीकरमाफी से गायब हुई थी छात्रा
मां की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर पुलिस ने शुरू की जांच
अमेठी। संवाददाता
बीते 8 दिसम्बर को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी चौकी अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीएससी की छात्रा लापता हो गई थी। मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की है।
संग्रामपुर पुलिस को दी तहरीर में बलिया जनपद निवासी महिला ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री बाबा साहब अम्बेडकर यूनिवर्सिटी टीकरमाफी में छात्रावास में रहकर बीएसएसी की पढ़ाई कर रही थी। महिला का आरोप है कि 8 दिसम्बर को उसने बेटी से बात करने के लिए शाम 5 से 6 बजे के बीच दस बार वार्डेन को फोन किया लेकिन वार्डेन ने फोन नहीं उठाया। उसी दिन तीन बजे से उसकी पुत्री गायब है। महिला का आरोप है कि छात्रावास की प्राइवेट महिला वार्डेन की मिलीभगत से एक लड़का उसकी पुत्री को योजनाबद्ध तरीके से अपहरण कर ले गया है। महिला ने बताया कि वह बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। उसने अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जताई है। इस संबंध में एएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी अभिषेक पटेल निवास अज्ञात व यूनिवर्सिटी की प्राइवेट महिला वार्डेन निवासी अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।