अमेठी-दो दिन पूर्व दबंगों की पिटाई से घायल कोटेदार की मौत
शुकुल बाजार के बिराहिम बाजगढ़ गांव में भूमि विवाद के चलते दबंगों ने कोटेदार राजाराम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं...
शुकुल बाजार। बीते सोमवार को थानाक्षेत्र के बिराहिम बाजगढ़ गांव में कोर्ट के आदेश पर भूमि पैमाइस के बाद दबंगों ने कोटेदार व उसके पुत्र पर हमला कर दिया था। जिसमें गंभीर रूप से घायल कोटेदार की इलाज के दौरान बुधवार की भोर मौत हो गई। मौत की सूचना पर सक्रिय पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। मृतक के गांव में एतिहातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जगदीशपुर थानाक्षेत्र के मड़वा गांव निवासी कोटेदार राजाराम कोरी ने पत्नी रानी के नाम पर बाजारशुकुल के बिराहिम बाजगढ़ गांव में भवानी प्रसाद से एक भूमि का बैनामा लिया था। इस भूमि पर कब्जेदारी को लेकर उनका गांव के ही राम कृपाल से विवाद चल रहा था। जिस पर राजाराम ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम ने बीते सोमवार को भूमि की पैमाइस कर कब्जा दिला दिया। टीम के जाने के बाद बाजगढ़ गांव निवासी राम कृपाल ने पत्नी व दो पुत्र संतोष व सूरज के साथ मिलकर राजाराम पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पिता का बचाने पहुंचे सुधीर की हमलावरों ने पिटाई की। गंभीर रूप से घायल राजाराम की इलाज के दौरान मौत होने से परिजनों में हाहाकार मच गया। देर शाम तक मृतक का शव लखनऊ से घर आने की उम्मीद है। इस संबंध में सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर चार नामजद पर केस दर्ज है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अब मुकदमें में नियमानुसार धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।