अमेठी-पुल टूटने से आवागमन प्रभावित
Gauriganj News - संग्रामपुर में अमेठी-चंद्रिकादेवी मार्ग पर पुल चौड़ीकरण के लिए मालती नदी पर बने पुल को तोड़ा जा रहा है। वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, लेकिन भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित नहीं है। इससे रविवार को एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 21 April 2025 12:51 AM

संग्रामपुर। क्षेत्र के अमेठी-चंद्रिकादेवी मार्ग पर पुल चौड़ीकरण के लिए भवसिंहपुर पतापुर सीमा पर मालती नदी पर बने पुल को तोड़ा जा रहा है। अमेठी व कालिकन आने वाले राहगीरों का आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक रास्ता नदी पर बनाया गया है। लेकिन पुल के किसी भी तरफ भारी वाहन प्रवेश वर्जित होने का बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस कारण बड़े वाहन भी इस रास्ते से ही आ जा रहे हैं। रविवार को सीमेंट लादकर जा रहा कच्चे रास्ते पर फंस गया। जिसके कारण घंटो आवागमन बाधित रहा। लोगों ने आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।