Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBoosting Children s Confidence Our Courtyard - Our Children Program Organized

बच्चों में जगाएं आत्मविश्वास का भाव

Gauriganj News - गौरीगंज में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह, एडीओ पंचायत पंकज मोहन मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 14 Feb 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों में जगाएं आत्मविश्वास का भाव

बच्चों में जगाएं आत्मविश्वास का भाव: दीपक हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गौरीगंज। संवाददाता

ब्लॉक संसाधन केंद्र गौरीगंज में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह के साथ ही एडीओ पंचायत पंकज मोहन मिश्रा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सोमवती व खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉडल विद्यालय पचेहरी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया। प्राथमिक विद्यालय माधवपुर व कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए गए। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का उद्देश्य प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी शिक्षा में विशेष रूप से कक्षा एक और दो में पढ़ रहे बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने, को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी व शिक्षकों के समन्वय से प्री प्राइमरी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों से जन समुदाय को अवगत कराना था। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने कहा कि सभी बच्चों को अपने घर के बच्चे के रूप में प्यार देते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प के लिए भी पूरे सहयोग की बात कही। एआरपी सचिन श्रीवास्तव, अनिल सिंह, एआरपी जगमोहन सिंह, अनुपम सिंह, विवेक शुक्ला, श्री राम सोनी, संजय कनौजिया, अश्वनी द्विवेदी, रमेश सिंह, अश्विनी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें