अमेठी फाइल संख्या दो फाइनल
परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें भादर की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। जगदीशपुर उपविजेता रहा, जबकि भेटुआ की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। विभिन्न खेलों में...
परिषदीय क्रीडा प्रतियोगिता में भादर बना ओवरऑल चैंपियन अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता का शुक्रवार को हुआ समापन
जगदीशपुर उपविजेता तथा भेटुआ की टीम तीसरे स्थान पर रही
फोटो संख्या 5: विजेता खिलाड़ियों के साथ बीएसए व अन्य
फोटो संख्या 6: विजेता टीम को ट्राफी सौंपते बीएसए व अन्य
अमेठी। संवाददाता
परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए भादर की टीम ने ओवरआल चैंपियन का खिताब हासिल किया। जबकि जगदीशपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। भेटुआ की टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
प्राथमिक स्तर बालिका कबड्डी में जगदीशपुर विजेता तथा भेंटुआ उपविजेता रहा। जूनियर बालक खो-खो में जगदीशपुर प्रथम व भेंटुआ द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में भादर विजेता व जगदीशपुर उपविजेता रहा। प्राथमिक स्तर बालक खो-खो में बहादुरपुर विजेता तथा जामो उपविजेता रहा। जूनियर बालक जूडो में भादर ने जीत दर्ज की। जूनियर बालकों की बैडमिंटन में जगदीशपुर विजेता व गौरीगंज उपविजेता बना। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव उपस्थित रहे। बीएसए संजय तिवारी तथा जिला व्यायाम शिक्षक संदीप सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एमडीएमश् व्यायाम शिक्षक, खेल अनुदेशक तथा विवेक शुक्ला, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुल रशीद, दिलीप सिंह, प्रमोद तिवारी, बालेंदु, राकेश, अजय मौर्या, पंकज शुक्ला, अश्विनी द्विवेदी, अजय सिंह, शैलजा, सुनीता जायसवाल ,अमिता, गरिमा, सुधा आदि उपस्थित रहे।
---------------------
मुलायम सिंह का जीवन समाजवाद व संघर्ष का प्रतीक
सपाइयों ने मनाई पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती
फोटो संख्या 8: सपा कार्यालय गौरीगंज पर स्व. मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन करते सपा नेता
फोटो संख्या 9: सीएचसी अमेठी में मरीजों को फल वितरित करते सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव
अमेठी। संवाददाता
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। सपा जिलाध्यक्ष रामउदित यादव ने मुलायम सिंह के जीवन को समाजवाद व संघर्ष का प्रतीक बताया।
सपा कार्यालय गौरीगंज में जिलाध्यक्ष रामउदित यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्व. मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें याद किया। सपाइयों ने मुलायम सिंह के आदर्शों को आत्मसात करने और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह ने गरीब, मजदूर और किसानों के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाई। उनकी विचारधारा हमें हर परिस्थिति में जनता की भलाई के लिए प्रेरित करती है। इस मौके पर सपा जिला सचिव डा. सीपी यादव, प्रवक्ता एड. राजेश मिश्र, राम सिंह, अरसद अहमद, गुंजन सिंह आदि मौजूद रहे। जगदीशपुर संवाद के अनुसार पूर्व सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया। जिसमें प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए मिलजुल कर काम करने की बात कही। वहीं अमेठी में सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने स्थानीय सीएचसी में मरीजों को फल वितरित किया। संग्रामपुर में सपा नेता राजा सिंह ने सीएचसी पर मरीजों को फल का वितरण किया।
-------------------
पांच संकल्प लेकर जन-जन के बीच जाएगा संघ
क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सुभाष ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
अमेठी। संवाददाता
संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में अपने विचारों का विस्तार करने के लिए एक बड़ी कार्य योजना तैयार की है। स्वयंसेवक पांच संकल्प लेकर लोगों के बीच जाएंगे और सर्व समाज को जोड़ने का प्रयास करेंगे।
गौरीगंज में कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सुभाष ने बताया कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस दौरान हमने इतिहास के तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। कई अवसर ऐसे भी आए हैं, जहां संघ पर रोक लगाने की कोशिश की गई। बावजूद इसके एक समृद्ध इतिहास लेकर संघ राष्ट्र निर्माण में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि सौंवे वर्ष में हमने पांच संकल्प तैयार किए हैं। जिसे लेकर स्वयंसेवक लोगों के बीच जाएंगे। जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्तव्य शामिल है। इस अवसर पर गुरुदीन मिश्रा, ओमप्रकाश, पवन, दिव्यांश समेत कई लोग मौजूद रहे।
-----------------------
दो बाइकों की टक्कर में चार घायल, रेफर
शुकुल बाजार।
दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगा घायल हो गए। सीएचसी लाए जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद चारों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे कस्बा शुकुल बाजार के रानीगज मार्ग स्थित सरकारी शराब ठेका के सामने दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार अमृत्तलाल, अर्जुन व रंजीत तथा दूसरी बाइक पर सवार हौंसिला प्रसाद रावत निवासी पूरे इमाम अली हुसेनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से चारों घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
--------------------
ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
भेटुआ
शुक्रवार को विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों सरैया मोहन व नौगिरवां के पंचायत भवन पर नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। चौपाल के माध्यम से ग्राम सभा के लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। सरैया मोहन की चौपाल में एडीओ पंचायत भेंटुआ गुलाबचंद्र ने समस्याएं सुनी। वहीं नौगिरवां में एडीओ आईएसबी कुंवर विक्रम सिंह ने जनसमस्याएं सुनी। एडीओ पंचायत गुलाबचंद्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाती है। सरैया मोहन में 7 शिकायतें आई। जिसमें से 4 आवास योजना से जुडी थी। तीन शिकायत अन्य मामलों की थी। सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
-----------------------
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव
भादर।
रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज रेलवे लाइन पर रामपुर गांव के पास गुरुवार की रात लगभग नौ बजे 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रामगंज पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। रामगंज प्रभारी निरीक्षक अजयेन्द्र पटेल ने बताया 72 घंटे के लिए शव को मोर्चरी में रखा गया है। इसके बाद पोस्टमार्टम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।