अमेठी-अभियुक्त की निशानदेही पर पिस्टल बरामद
Gauriganj News - जगदीशपुर में 22 दिसम्बर को अनीत सिंह को गोली मारने के मामले में एक अभियुक्त सूरज मिश्र को पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अनीत पर फायरिंग की थी। पुलिस ने...
जगदीशपुर। बीते 22 दिसम्बर को कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव में घर के दरवाजे पर युवक को गोली मारे जाने के मामले में हत्या के प्रयास के एक अभियुक्त को न्यायालय से रिमांड में लेकर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि 22 दिसम्बर को महमदपुर में घर के दरवाजे पर टहल रहे अनीत सिंह पर स्कार्पियो सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया था। घटना में अनीत को छह गोलियां लगी थीं। हालांकि इलाज के बाद उसकी जा बच गई थी। मामले में अनीत के पिता तेज बहादुर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पूरे शोहरत निवासी युवराज सिंह सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। एक जनवरी को पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों रवी पासी व मो. कैफ को दो तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी मामले में प्रकाश में आए एक अभियुक्त सूरज मिश्र निवासी धनुपुर रहायकपुर थाना लम्भुवा जनपद सुल्तानपुर को प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव ने न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सूरज मिश्र ने बताया कि उसने अपने साथियों लखन पंडित उर्फ केशव पंडित, युवराज सिंह, गगन मिश्रा, सर्वेश सिंह, रवि पासी और मो. कैफ के साथ मिलकर 22 दिसम्बर को महमदपुर में अनीत सिंह को जान से मारने के लिए गोलियां चलाई थी। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल सलावतगढ़ गांव के पास झाड़ियों से बरामद कर लिया। एसएचओ ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।